भागलपुर, फरवरी 20 -- जमुई,हिंदुस्तान प्रतिनिधि।भारत छोड़ो' आंदोलन के फौलादी योद्धा व महान समाजवादी नेता स्व. श्री कृष्ण सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के नाक में दम कर रखा था। आजादी की लड़ाई फौलादी बनकर लड़े, डायनामाइट से खेले.अंग्रेजों के आय श्रोत शराब भठ्ठियों, गोदामों को उड़ा दिया था। श्री बाबू अंग्रेज समर्थक संरक्षक सामंती जमींदारों की 14 तहसील कचहरियों को एक दिन में फूंक डाला। श्रीकृृष्ण सिंह किस्टो का रौद्र रूप व्रिटिश सैनिकों में दहशत पैदा की ब्रिटिश शासन उनके पीछे मुखबिरी लगाई। जिंदा या मुर्दा बरामद कराओ पाँच हजार रू० इनाम पाओ तक की घोषणा अंग्रेजी हुकूमत ने की थी। उनके आंदोलन संचालन का केन्द्र खैरा का चितरवार पहाड़, गिद्धेश्वर जंगल, जमुई का दौलतपुर पहाड़, झाझा का नारगंजो जंगल व सिमुलतला चकाई का प्रतापुर व ठाढ़ी जंगल था। अग्रेज सैनिक पैतृ...