भागलपुर, नवम्बर 14 -- जमुई। सुधांशु लाल केकेएम कॉलेज जमुई में 14 नवंबर को हो रही मतगणना में चार विधानसभा क्षेत्र यथा 240 सिकंदरा , 241 जमुई , 242 झाझा और 243 चकाई सीट पर 12 बजे तक राजग के चारो प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली है। जमुई में जहां आठवें चरण के बाद 15 हजार वोटों से राजद प्रत्याशी शमशाद आलम से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह आगे चल रही है वहीं झाझा में 8 वें राउंड के बाद जदयू के दामोदर रावत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के जयप्रकाश नारायण यादव से 5 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार सिकंदरा में काफी उथल पुथल के बाद हम प्रत्याशी प्रफुल्ल मांझी राजद के उदयनारायण चौधरी से 6 ठे राउंड के बाद लगभग 1500 वोटों से आगे है। वहीं चकाई में मामला जदयू व राजद के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। सांतवे चरण के बाद चकाई से सुमित सिंह अपने निकटतम प्रति...