लखीसराय, जून 19 -- जमुई। जमुई टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव में निजी जमीन पर गड्ढा कर पानी बहाने से मना करने पर गौतनी लुशी देवी ने अपने पुत्र बिक्की कुमार के साथ मिलकर सिंटू सिंह की पत्नी सोनी देवी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सोनी देवी बुरी तरह घायल हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और घायल सोनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा सोनी देवी का इलाज किया जा रहा है। घायल सोनी देवी ने बताया कि घर के पीछे उनका अपना निजी जमीन है और उक्त जमीन पर जबरन लुशी देवी के द्वारा बड़ा सा गड्ढा कर दिया गया है और उसी में पानी बहाया जाता है। जब इसका विरोध किया गया और पानी बहाने से मना किया गया तो लुशी देवी अपने पुत्र बिक्की कुमार के साथ मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गई।उन्होंने बताया कि इलाज के बाद ट...