भागलपुर, मई 28 -- चकाई,निज प्रतिनिधि। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवा गांव के भलूआ टोला में बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और करीब चार लाख की संपत्ति चुरा ले गए। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घर के सभी लोग रोज की तरह आंगन एवं कमरे में सोए हुए थे। रात 2 बजे के करीब खिड़की के सहारे चोर छत पर पहुंचे और वहां से आंगन में घुसे।फिर कमरे में घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर के बाद एक कमरे में प्रवेश कर बक्से में रखा सोने का कर्णफूल, गले का लॉकेट, कंगन, पायल, बिछिया, कांसे एवं पीतल का बर्तन सहित कीमती साड़ी एवं अन्य समानों की चोरी कर ली। पीड़िता उर्मिला देवी ने बताया कि चोरी के दौरान खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग की नींद खुल गई। हो हल्ला करने पर जब तक अगल बगल के लोग जुटे चोर सारा सामन लेकर भाग निकले। वहीं पीड़िता...