अररिया, अप्रैल 8 -- झाझा। नगर संवाददाता पूरे 10 दिनों की चैत्र नवरात्र की पूजा संपन्न होने के बाद नगर के पुरानी बाजार स्थित श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंदिर से सोमवार की देर संध्या को मां की प्रतिमा को नम आंखो से विदाई दी गयी। देर रात्रि तक देवी माता के जयकारे चारो तरफ गुुंजते रहा। विदाई की इस बेला में माताओं के दर्शन को लालायित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाएं एक दूसरे को सिंदुरहार करती देखी गई। माता के सिंदूर को महिलाओं ने एक दूसरे को पहना कर अपने भाग्य को सराहा।संध्या मे आरती हवन पूजन कर प्रतिमाओ को वाहनो मे रख पूरे शहर मे शोभा यात्रा निकाली गयी। झाझा पुरानी बाजार,डीएसएम काॅलेज रोड, बड़ी दुर्गा मंदिर, थाना रोड, स्टेशन रोड होते हुए रेलवे तालाब लाया गया जहां प्रतिमाओ को भावभिनी आंखो से विदाई देते हुए देवी-देवताओं से आशीर्वाद की क...