भागलपुर, अगस्त 17 -- झाझा, नगर संवाददाता जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय आदेश में लिखा है कि उच्च माध्यमिक/ माध्यमिक / मध्य / प्राथमिक विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान फोटो इस प्रकार लिया जाय कि सभी बच्चों के साथ विद्यालयों के सभी शिक्षक स्पष्ट दिखाई दें। अपने कार्यालय-आदेश में डीईओ दयाशंकर ने दिनांक 14. 08. 2025 को विभागीय VC के दौरान दिये गये निदेश के आलोक में जिले के उल्लेखित सभी विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक / प्रधान शिक्षकों को निदेश दिया कि कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से किये जाने वाले कॉल को अनिवार्य रूप से रिसीव करेंगे तथा प्राप्त निदेश का अनुपालन करें, चेतना सत्र के दौरान फोटो इस प्रकार लिया जाय कि सभी बच्चे के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक स्पष्ट दिखाई दें। सभी बच्चों को कतारबद्ध लाईन में खड़े कर...