भागलपुर, अगस्त 10 -- झाझा,निज संवाददाता घर के आगे से टोटो उड़ाकर फिर उसके तमाम कल-पुर्जे,पहिए,बैट्री आदि खोल,बचे ढांचे को एक बहियार में छोड़ जाने का मामला सामने आया है। इस क्रम में झाझा थाना के गिद्धको गांववासी पीड़ित सरफराज अंसारी ने झाझा थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध एक मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक चोर बीते शनिवार के तड़के घर के आगे लगी उसकी टोटो को चुरा ले गए थे। शनिवार के ही दिन में झाझा के कठबजरा व कोड़वाडीह गांवों के बीच स्थित एक बहियार में उसकी टोटो तो मिली। किंतु चोरों द्वारा टोटो की बैट्री,चक्के आदि समेत उक्त वाहन के तमाम सामान एवं कल-पुर्जे निकाल ले जाने के कारण टोटो के नाम पर सिर्फ उसका ढांचा बच गया था। बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन के बाद उक्त ढांचे को उसे अपने घर ले जाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस...