भागलपुर, जून 12 -- झाझा, निज संवाददाता। मोकामा खेलने गई झाझा चांदवारी क्रिकेट अकादमी की टीम ने बाढ़ की टीम को उसी की धरती पर हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया है। मोकामा के पुनारख स्थित चिंता देवी क्रिकेट ग्राउंड पर झाझा की चांदवारी क्रिकेट अकादमी एवं बाढ़ की कानवा क्रिकेट अकादमी नामक दो अकादमियों के बीच तीन मैचों की समर कप श्रृंखला खेली गई थी। समर कप पर कब्जे के लिए व्हाइट बॉल से खेले गए उक्त मैच 35-35 ओवर के थे। उक्त मुकाबले में झाझा की टीम बाढ़ की टीम को दो मैचों में शिकस्त दे श्रृंखला 2-1 से जीतते हुए कप अपने नाम कर लेने में कामयाब रही। चांदवारी क्रिकेट अकादमी के कप्तान कुमार राहुल सिंह ने कप्तानी प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में कुल जमा 175 रन ठोकने के अलावा प्रतिद्वंद्वी टीम के छह विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे। उनके उक्त प...