भागलपुर, अगस्त 27 -- चन्द्रमंडीह, नि.सं। इस वर्ष चकाई प्रखंड में लगभग 98 प्रतिशत धान रोपा होने के बाद जहां किसान खुश हैं वहीं यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान चिंतित हैं। प्रति दिन वर्षा होने से धान के पौधे क़ी अच्छी बढ़त हो रही है लेक़िन समय से उर्वरक, यूरिया खाद नहीं मिलने से धान के पौधे पीले हो रहे है। चकाई में यूरिया खाद क़ी आपूर्ति विनय क़ृषि केंद्र जमुई से क़ी जाती है ज्यों ही यूरिया खाद क़ी खेप चकाई पंहुँचती है त्योंही किसान यूरिया खाद लेने के लिए दुकानों में टूट पड़ते हैं। प्रखंड में दर्जनों लाइसेंसी खाद विक्रेता है लेक़िन एक दो दूकान छोड़कर शेष बचे दुकानदार खाद क़ी स्टॉक दबा देते हैं और बाद में कालाबज़ारी करते हैं। माधोपुर एवं बासुकीटांड के दर्जनों किसानों ने बताया कि यूरिया खाद तीन सौ पचास से चार सौ रूपये प्रति बेग खाद खरीदना पड़ रहा है । बीते...