भागलपुर, जुलाई 4 -- झाझा,निज संवाददाता। हालिया महीनों के दौरान अपनी सक्रियता व बेखौफगी की कई बानगी पेश कर चूके चोरों के गिरोह द्वारा झाझा नगर क्षेत्र से ले ग्रामीण हलके तक में चोरी की फिर दो वारदातों को अंजाम दिए जाने के मामले सामने आए हैं। झाझा नप क्षेत्र के बाबूबांक में हुई एक घटना में चोरों द्वारा गृहस्वामी परिवार के तीन लोगों की मोबाइल एवं 3 हजार रुपए की रकम के अलावा उनके घर आए हुए आंध्र प्रदेश के काजीपेट रेलवे स्टेशन के एसएम की भी निजी व रेलवे की सिम युक्त मोबाइल को उड़ाए दिए जाने की खबर है। इस संबंध में पीड़ितों की ओर से बाबूबांक के विनोद कु.गुप्ता नामक आवेदक ने थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। बताया कि घर में घटित चोरी की उक्त घटना शुक्रवार के तड़के करीब 2 बजे की है। इसके अलावा झाझा थाना के धमना गांव में भी चोरी की ...