भागलपुर, दिसम्बर 7 -- सोनो, निज संवाददाता घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर की चोरी की घटना शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के पंचपहाड़ी की बताई गई है, जहां चोरों ने दु:साहस का परिचय देते हुए घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर की चोरी कर ली है। पीड़ित ट्रैक्टर मालिक मीलू यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि कि शुक्त्रवार की रात उन्होंने हमेशा की तरह घर के सामने अपनी महिंद्रा ट्रैक्टर बीआर 46 ए 3344 और ट्रेलर बीआर 46 सी 3323 खड़ी की थी।सुबह उठने पर ट्रैक्टर गायब मिला। अपने स्तर से काफी खोजबीन की मगर ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते ट्रैक्टर की सकुशल बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...