भागलपुर, नवम्बर 20 -- जमुई। बिहार सरकार की आम व खास गैरमजरूआ जमीन समेत ग्रामीण सड़कों पर लगातार गांव के दबंगों द्वारा कब्जा जमाया जा रहा है। लेकिन इस मामले में प्रशासन उदासीन बना हुआ है।प्रशासन के उदासिनता के कारण सरकारी जमीन के साथ साथ ग्रामीण सड़कों व गलियों का अस्तित्व पर संकट का बादल मंडराने लगा है।मार्ग के किनारे बसे ग्रामीण सड़क पर खूंटा गाड़कर का जानवर को बांध कर व शौचालय का टंकी का निर्माण कर सड़क का अतिक्रमण कर रहें हैं तो दूसरी ओर सरकार का गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा कर भवन तक का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। ग्रामीण कहते कामदेव सिंह कहते हैं कि लागातार अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण से ग्रामीण सडकें व गलियों की चौड़ाई लगातार सिकुड़ती जा रही है। प्रसाशनिक कार्यवाई नहीं होने के वजह से अतिक्रमणकारियों का मनोवल बढ़ता जा रहा है, देखा देखी में ...