भागलपुर, जुलाई 20 -- बरहट। निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के पैंघी गांव में शनिवार की रात ग्रामीणों से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ पुलिस के हवाले किया। संदिग्ध जमुई सदर क्षेत्र के अमरथ गांव का बताया जा रहा है जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पैंघी गांव निवासी मो मेंहदी पिता सुलेमान मियां के घर तकरीबन 11 साढ़े ग्यारह बजे रात घर के पिछवाड़े से एक संदिग्ध व्यक्ति घर घुसने का प्रयास कर रहा था।उस दौरान मेंहदी की पत्नी अपनी बच्ची को शौच कराने घर के पीछे गई थी। पिछवाड़ा में किसी संदिग्ध को देखकर वह कौन है कौन है कह पूछने लगी।तब संदिग्ध भाग खड़ा हुआ। भागने के दौरान पिछवाड़े रखा ईंट भी गिर गया। थोड़ी देर बाद जब उसका पति मेंहदी टोटो को लेकर घर आया तो पत्नी ने सारी बातें बताई।तब मेंहदी कुछ ग्रामीणों को लेकर गांव में ...