अररिया, नवम्बर 18 -- गिद्धौर निज संवाददाता मंगलवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के निदेशक अमर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालयी बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों को सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति देश भक्ति की भावना से जुड़े चरित्र चित्रण की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय को जीवंत रखने का प्रयास किया गया। यह विद्यालय अपने छात्र छात्राओं में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों को गढने का प्रयास करने का निरंतर प्रयास करती रही ह...