भागलपुर, अगस्त 24 -- गिद्धौर निज संवाददाता। क्यूल झाझा रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन अंतर्गत रेलवे मेन लाईन के सरसा गुमटी के पोल संख्या 379/25 के निकट रविवार की सुबह लगभग तकरीबन 11 बजे के आसपास एक वृद्ध व्यक्ति की अप मेन लाइन के निकट ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। वृद्ध व्यक्ति की उम्र तकरीबन 75 वर्ष के आसपास की बतायी जाती है। मृतक वृद्ध व्यक्ति के पॉकेट से एक बैंक खाता बरामद हुआ। जिसके आधार पर उसका नाम सुभाष सिंह पिता गौतम सिंह, गांव मनुपुर, पोस्ट जहांगीर, थाना जलालपुर, जिला सारण छपरा के रूप में इसकी पहचान हुई है। घटना को ले आसपास के ग्रामीणों के अनुसार मृतक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से ही गिरकर मौत होने की संभावना जताई जा रही है। इधर रेलवे ट्रैक के मेन लाइन पर हुए इस घटना के बाद गिद्धौर स्टेशन प्रबंधक बी.के. चौधरी ने इसकी सूचना गिद्धौर थानाध्...