भागलपुर, सितम्बर 10 -- गिद्धौर निज संवाददाता। दानापुर रेल मंडल अंतर्गत क्यूल झाझा रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे से रेल पटरी पार करने के क्रम में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत निवासी अरविंद सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। घटना बुधवार के सुबह की बताई जाती है। इधर इस रेल दुर्घटना में घायल विकास कुमार को मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपहार कर उसे बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...