भागलपुर, अक्टूबर 10 -- गिद्धौर निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में कार्य कर रही है। वहीं अपराधिक गतिविधियों पर पर नकेल कसने एवं सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर स्थानीय पुलिस प्रशासन गंभीर है। इसी कड़ी में गुरुवार की देर संध्या को प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत राय के नेतृत्व में अवर निरीक्षक सर्जना कुमारी, मनीष कुमार गिद्धौर पुलिस एवं सीआरपीएफ बटालियन 149/F एफ के संयुक्त नेतृत्व में मुख्य राजमार्ग पर स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में सीआरपीएफ बटालियन के एक सौ उन्चास एफ कंपनी द्वारा गिद्धौर बाजार सहित विभिन्न इलाके में अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग म...