भागलपुर, मई 23 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सेवा गांव के गोबरदाहा यादव टोला निवासी जगदेव यादव के घर गुरुवार की देर रात्रि चोरों ने सेंघमारी कर नगदी जेवर सहित लाखों रुपये के बेशकीमती समान चोरी ली। घटना के वक्त पूरा परिवार घर के आंगन में सोया हुआ था। सुबह नींद खुली तो देखा कि घर की दीवार को काट चोरों ने चोरी कर ली। आंगन में सामान बिखरा पड़ा है। कमरे में अलमारी, बक्सों के ताले टूटे हुए हैं। पीड़ित गृहस्वामी जगदेव यादव ने बताया कि बीते वर्ष उनकी बेटी की शादी हुई थी। मायके से कुछ दिन पहले आई थी। उसके भी गहनों को चोरों ने चुरा लिया जिसका अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के आसपास की बतायी जाती है। वहीं 25 हजार रुपए नकदी कि भी चोरी कर ली। इधर घटना को लेकर पीड़ित जगदेव यादव द्वारा गिद्धौर पुलिस में लिखित आवेदन दे चोरी मामले में कार्र...