अररिया, सितम्बर 9 -- हत्या के बाद शव को पतेश जंगल में नाला में फेंका लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता लक्ष्मीपुर के मोहनपुर थानाक्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।अपराधियों ने युवक का गला रेतकर निर्मम हत्या करने के बाद शव को पतेस जंगल के एक नाला में फेंक दिया।शव किसका और कहां का है।उसका शिनाख्त नहीं हो सका।सूचना मिलने के बाद लक्ष्मीपुर के थानाध्यक्ष आलोक कुमार और मोहनपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।हत्यारों ने हत्या के बाद शव को पातेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले सड़क किनारे नाले में फेंक कर पत्ता से ढंक दिया था कयास लगाए जा रहा है कि अपराधियों ने घटना का अंजाम बीते रात्रि को दिया होगा।मृतक के पेंट से एक चश्मा और लगभग तीन सौ रुपया बरामद किया गया।सूचना पाकर एफ एस एल की ट...