भागलपुर, जुलाई 20 -- झाझा, नगर संवाददाता वर्षा ने झाझा नगर परिषद क्षेत्र में अपना असर दिखना शुरू कर दिया। वर्षा से नुकसान दिखने लगा है। इसी कड़ी में उलाय नदी में पानी भर जाने एवं किनारे से मिट्टी काटने के चलते श्री गणेश जी मंदिर के निकट बरमसिया पुल की छोर पर बना नगर परिषद का शौचालय भवन अत्यधिक झुक गया। स्थिति यह है कि लगता है कि अब यह शौचालय भवन नदी में समा जाएगा। भवन के इस प्रकार झुक जाने से नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के लोग इस बात की आशंका व्यक्त करते सुने गए कि कोई ठीक नहीं यदि यह शौचालय भवन गिरकर नदी में ना समा जाए। आसपास के लोगों ने नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर कहा कि शौचालय बंद रहने के कारण जिनको नेचुरल कॉल आता है वह शौच के लिए नदी किनारे कहीं बैठ जाते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि वार्ड नंबर 23 में निर्मित इस शौचालय निर्माण काल के बा...