भागलपुर, अगस्त 10 -- जमुई। जमुई-गिधौर मुख्य मार्ग के सुग्गी गाँव के समीप रविवार की सुबह एक खड़े ट्रक में पीछे से ओटो ने टक्कर मार दी। जिससे ओटो और उसका चालक ट्रक ले पिछले हिस्से में जाकर फंस गया। दुर्घटना की सूचना होने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर काफी मशक़्क़त के बाद किसी तरह ओटो में फंसे चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। ओटो चालक की पहचान लखीसराय निवासी डब्लू साह के रूप में हुई है। बताया जाता है ओटो पर टमाटर लेकर झाझा की ओर जा रहा था, जैसे ही ओटो सुग्गी गाँव के समीप पहुंचा था कि अचानक ओटो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओटो का आधा भाग ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गया और चालक भी ओटो में फंस कर रह गया। वही घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़ कर फर...