भागलपुर, दिसम्बर 7 -- झाझा। रविवार को पूस महीने के दूसरे दिन झाझा में विकास को लेकर नई रणनीति बनाने की कवायत शुरू हुई। विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद झाझा के विधायक दामोदर रावत अपने समर्थकों के साथ यक्षराज स्थान पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगला 5 साल क्षेत्र के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसा कोई भी कार्य नहीं बचेगा जिसकी मांग जनता कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। साथ ही अपने-अपने गावँ पंचायत में जो भी समस्याएं हैं उसकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित विभाग के समक्ष रखकर उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि झाझा की तमाम जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस बार...