भागलपुर, मई 7 -- झाझा,निज संवाददाता गर्मियों के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आसनसोल के पीआरओ ने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन इस मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेगी। 05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.05.2025 और 26.06.2025 (07 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से दोपहर 1.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 17.05.2025 और 28.06.2025 (07 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से सुबह 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 3.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों द...