भागलपुर, जुलाई 16 -- चंद्रमंडीह, निज संवाददाता। चकाई प्रखंड के किसान खेती के लिए बर्षा पर रहते हैं आश्रित। बिगत कई वर्षो से मानसून द्वारा दग़ा देने के कारण किसान कर्ज क़ी बोझ तले दबते जा रहे हैं । इस वर्ष भी बर्षा क़ी आँख मिचोली के कारण भदबा फ़सल से किसानों क़ो हाथ धोना पड़ा। किसान जयदेव राय,कुलदीप राय, रामेश्वर हाजरा, बालेश्वर पासवान, कांग्रेस पासवान, धीरजू पासवान, उमेश पांडेय, नित्यानंद चौधरी, पपू राय, सुभाष पांडेय, महेंद्र पांडेय, जानकी दास, सुधीर दास, जगदीश दास, मुरलीधर तिवारी, सुधीर तिवारी, रामेश्वर तुरी, कांशी तुरी, अंग्रेज राम, सुधीर राय, दिलीप राय रबिंन्द्र राय हिप्पी पासवान सहित सैकड़ों छोटे,बड़े, किसानों , बांटाय दारों ने बिहार के मुख्यमंत्री से किसानों का ऋण माफ़ करने क़ी गुहार लगायी है ।वहीं रामचंद्रडीह पंचायत के समाजसेवी मिथिलेश राय ने...