भागलपुर, अक्टूबर 8 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा में बीती देर रात किन्हीं अज्ञात तत्वों द्वारा एक कारोबारी के घर की खिड़की पर बम फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना झाझा नप क्षेत्र के पुरानी बाजार के गांधी चौक के समीप का है। हालांकि घटना में घर की खिड़की के शीशे चकनाचूर होने के अलावा सुयोग से अन्य किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं होने की बात सामने आई है। वैसे पीड़ित कारोबारी जितेंद्र कुमार उर्फ पिंटू बर्णवाल के अनुसार घटना से उसका पूरा परिवार भयभीत है। पीड़ित के आवेदन के अनुसार मंगल-बुध की रात करीब एक बजे उसके घर के दूसरे फ्लोर पर स्थित एक खिड़की पर किसी अज्ञात द्वारा पांच मिनट के अंतराल में दो बम फेंके गए थे जिससे खिड़की चकनाचूर हो गई थी। आवेदक ने घटना की तफशील देते हुए बताया कि बीती रात करीब एक बजे बम की आवाज सुनने पर जब वे उठकर दरवाजा खोल रहे...