अररिया, सितम्बर 2 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना क्षेत्र के सबल बीघा पंचायत अंतर्गत बस बूटी गांव के उमेश साव पिता स्वर्गीय जगदीश साव के द्वारा सिकंदरा अंचल अधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे पिताजी के नाम से जमीन था। जिसका खाता संख्या 11 व खसरा संख्या 168 हैं। जिसका अभी तक हमारे द्वारा खेती भी किया जा रहा है परंतु सिकंदरा के हल्का कर्मचारी मनीष कुमार के द्वारा हमारे गांव के ही दूसरे व्यक्ति से पैसा लेकर उसके नाम से जमाबंदी पर्चा दे दिया है। जब हमारे द्वारा हल्का कर्मचारी मनीष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव के जिसके नाम से था उसको हम कागज दे दिए हैं। जबकि उमेश साव ने कहा कि हमारे पिता का निधन 1991 एवं माता का निधन 2005 में हो गया‌ इसके बावजूद 2012 का वसीयतनामा मेरे मां के द्वारा लिखे जा...