भागलपुर, मई 22 -- झाझा, नगर संवाददाता। कठबजरा बैजला पथ के समतलीकरण एवं पक्कीकरण की ग्रामीणों ने मांग की है। कटहरा नदी पर बनी पुलिया इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क है, कहते मिले वहां के ग्रामीण। बैजला में निःशुल्क बाल संस्कार शाला चलाने वाले युवाओं के आगुआ आशीष कुमार कहते हैं कि इस क्षेत्र के लिए इस सड़क का समतलीकरण एवं पक्कीकरण हो जाना क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा। बैजला के वार्ड सदस्य अजय ठाकुर फोक्सत निवासी अरुण गोस्वामी तरुण विश्वकर्मा बांझीकुसुम के बबुआ किस्कु शिक्षक वीरभद्र यादव सामाजिक कार्यकर्ता देवी यादव वार्ड सदस्य मुकेश यादव सनोज तूरी नंदलाल गोस्वामी ओंकार मोदी समेत आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि इस कटहरा नदी पर बनी पुलिया एवं उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर कठबजरा बैजला फोक्सा जुगड़ा बांझीकुसुम बढ़ीवा समेत द...