अररिया, जून 10 -- कजरा। वर्तमान समय में कजरा,अभयपुर,उरैन आदि जगहों के लोगों को लखीसराय जाने के लिए सूर्यगढ़ा एनएच होकर जाना पड़ता है। सड़क मार्ग से कजरा से लखीसराय की दूरी लगभग 25 से 30 किलोमीटर के आसपास है और लोगों को लखीसराय पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लग जाता है। वहीं उरैन के लोगों को सड़क मार्ग होकर लखीसराय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय भाजपा नेता सह अधिवक्ता मोहम्मद अकबर अली, कजरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, रंजीत पासवान,लोजपा नेता हेमंत कुमार हिमांशु, दिलीप चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस नेता राजीव सिंह आदि का कहना है कि अगर कजरा से लखीसराय तक कजरा-उरैन रोड का विस्तारीकरण कर दिया जाए तो लखीसराय पहुंचने में काफी सुविधा होगी। साथ ही साथ जमालपुर मार्ग भी कजरा मार्ग से जुड़ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...