भागलपुर, जुलाई 27 -- जमुई। बिचौलिया आशा कार्यकर्ता के चक्कर में बोधवन तालाब स्थित मानव सेवा सदन नामक निजी क्लिनिक में आपरेशन के बाद इलाज के दौरान पटना में प्रसूता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में रविवार की सुबह परिजन शव को लेकर पटना से मानव सेवा सदन क्लिनिक पहुंचे, जहां आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया। चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर बवाल काटने लगे। इस दौरान चिकित्सक व अन्य कर्मी क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया। मृतका प्रसूता की पहचान ख़ैरा प्रखंड क्षेत्र के अमारी गांव निवासी धनराज यादव की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है। दरअसल गुरुवार को पूजा देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बिचौलिया बनकर आशा कार्यकर्ता ने गर्भवती पूजा देवी को प्रसव के लिए बोधवन तालाब स्थित मानव सेवा सदन में भर...