अररिया, अप्रैल 29 -- झाझा, नगर संवाददाता एसबीआई झाझा ने सीएसआर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी / कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत डीएसएम कॉलेज झाझा में आरओ सिस्टम लगवाया। आरओ विथ कूलिंग सिस्टम के लग जाने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस प्रचंड गर्मी में राहत मिलेगी। आरओ विथ कूलिंग सिस्टम का मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य सह मुंगेर विश्वविद्यालय के एस्टेट ऑफिसर डॉ अजफर शमसी, भारतीय स्टेट बैंक मुंगेर अंचल के मुख्य प्रबंधक मनीष दत्ता एवं झाझा शाखा के मुख्य प्रबंधक चंदन ओमियार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर अपने संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमसी ने बताया कि उन्होंने बैंक प्रबंधन से महाविद्यालय में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कुछ करने को लेकर आग्रह किया था इसी कड़ी का नतीजा है कि आज हमारे महाविद्यालय ...