भागलपुर, नवम्बर 26 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में बाल विवाह को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने किया । इस बैठक में समाज कल्याण विभाग, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 27 नवंबर से भारत सरकार के द्वारा आयोजित 100 दिन का कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत को सफल बनाना एवं जमुई जिले में बाल विवाह मुक्त हेतु शपथ कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन सभी प्रखंडों तथा पंचायतों में करना ताकि समाज में बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म किया जा सके और भारत सरकार के इस मुहिम को सफल बनाया जा सके। कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संगठन तटवासी समाज न्यास के द्वारा किया गया। इस मौके पर संगठन...