भागलपुर, नवम्बर 14 -- जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के रुझानों के अनुसार एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। अब 10वीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की भारी जीत पर जमुई के बुद्धिजीवियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने एनडीए को बधाई देते हुए कहा कि 14 नवंबर 2025 का दिन बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास व कीर्तिमान रच दिया है। बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व और एनडीए गठबंधन पर अपना विश्वास जगाया है। यह जनादेश सिर्फ एक चुनावी परिणाम नहीं बल्कि 20 वर्षों की विकास यात्रा का जन्म मूल्यांकन है। एनडीए को मिला जनादेश जनता की अपेक्षाओं का आईना है। इस बार आईना साफ कह रहा है कि...