भागलपुर, नवम्बर 30 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में एक परिचर्चा केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान के द्वारा आयोजित की गई. मौके पर कई प्रबुद्ध लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि एड्स दिवस हर वर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत के प्रस्तावक डब्लूएचओ के दो अधिकारी -जेम्स बुन और थॉमस नेटर थे। उन्होंने ही एड्स दिवस के लिए एक दिसंबर की तिथि निश्चित की थी। उन्होंने कहा कि एड्स दिवस मनाया जाना एक महत्वपूर्ण कदम व आंदोलन है, जिससे एड्स के स्वरूप और प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। एचआईवी एक जानलेवा वायरस है। यह स्वास्थ्य संबंधी सबसे ...