भागलपुर, नवम्बर 28 -- जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार के अहले सुबह उत्पाद पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में विदेशी शराब से लदी एक कार को जप्त किया। सफारी कार में 840 बोतल विदेशी शराब लदी हुई थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला है कि झारखंड से शराब की खेप को लेकर दरभंगा जाना था। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर स्थित स्टेट बैंक के समीप यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र निवासी नंदकिशोर साहनी और दरभंगा जिला अंतर्गत घनश्यामपुर थाना के बेलपाड़ा निवासी अजीत कुमार राय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड से शराब की खेप को लेकर दरभंगा जाना था। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्...