भागलपुर, जनवरी 29 -- झाझा, नगर संवाददाता इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए झाझा में छात्राओं के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महात्मा गांधी स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय में कला संकाय में 487 तो विज्ञान में 235 अर्थात कुल 722 छात्राएं, अनुग्रह मध्य विद्यालय झाझा में कला संकाय में 238 तो वहीं विज्ञान में 75 अर्थात कुल 313 छात्राएं, बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च माध्यमिक विद्यालय झाझा में कला में 288 वाणिज्य में एक तो विज्ञान में 79 अर्थात कुल 368 छात्राएं, आदर्श मिडिल स्कूल झाझा पिपराडीह में कला संकाय में 290 वाणिज्य संकाय में सात तो वहीं विज्ञान में 73 अर्थात 370 छात्राएं, प्लस टू बालिका हाई स्कूल झाझा में कला संकाय में 465 तो विज्ञान में 78 अर्थात कुल 543 छात्राएं, प्लस टु कुमार हरिशंकर बीएच हाई स्कूल केशवपुर में ...