भागलपुर, फरवरी 26 -- झाझा, निज संवाददाता रेल प्रशासन के एक निर्णयानुसार आसनसोल मंडल में 02 मार्च, 2025 रविवार को विभिन्न स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज,सीमित ऊंचाई वाले सबवे की स्थापना और एक एफओबी को हटाने के लिए ट्रॉफिक और पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। बताया गया कि उक्त बुनियादी ढांचागत कार्य यात्रियों की संरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि उक्त के मद्देनजर ब्लॉक के दिन ट्रेन परिचालन की निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं। ट्रेन रद्दीकरण: 63209 देवघर-पटना मेमू 63570 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू 63565 जसीडीह-झाझा मेमू
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.