भागलपुर, जुलाई 20 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विशिष्ट शिक्षकों में आक्रोश का भाव उत्पन्न है । तमाम शिक्षकों का कहना है की जुलाई 24 अक्टूबर 24 तक के महंगाई भत्ता की बकाया राशि अभी तक नहीं मिली है । विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। नगर परिषद झाझा में आवास भत्ता 10% की जगह पर 4% एवं 8% ही मिल रहा है जबकि नियोजित शिक्षक के रूप में नगर परिषद झाझा में 10% आवास भत्ता मिलना है। विभाग की लापरवाही के कारण आवास भत्ता में अंतर किया जा रहा है। नियोजित रहे शिक्षकों का ईपीएफओ मे जमा राशि में भी अंतर है। सितंबर 2020 से जनवरी 2025 तक के जमा ईपीएफओ राशि में भी विभाग द्वारा 3 महीने का ईपीएफओ राशि शिक्षकों के खाते में जमा नहीं हुआ। बात करें बीपीएससी द्वारा बहाल टीआरई 1 टीआरई 2 तथा सक्षमता पा...