भागलपुर, मई 8 -- जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जमुई पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने इंस्टाग्राम पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट किया था। 6 मई को सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले गए पोस्ट की जांच में इंस्टाग्राम पर लिखा हुआ कॉमेंट पोस्ट किया हुआ पाया गया। जांच के क्रम में जमुई जिला से संबंधित पाए जाने के बाद खैरा पुलिस द्वारा इसका सत्यापन किया गया। कार्रवाई के लिए इस मामले को साइबर थाना को सौंप दिया गया। साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भ्रामक तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्ति के बारे में पता करने पर उसका नाम मोहम्मद राजा, पिता मोहम्मद इमरान, साकिन केबाल फरियता, जिला जमुई के रूप में पहचान की गई। इस संबंध में साइबर थाना में कांड संख्या 11/...