भागलपुर, मार्च 26 -- चंद्रमंडीह नि.स.। चकाई प्रखंड अंतर्गत घुटवे पंचायत के मोतीसिंहडीह गांव के सामुदायिक भवन के प्रांगण में बुधवार को मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के योजना से संबंधित स्टॉल लगाए गए। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा,डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, बीडीओ कृष्ण कुमार, सीओ राजकिशोर साह, पीओ संजय झा, एमओ विश्वजीत पंडित सहित अन्य गणमान्य के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं। आप अपनी समस्याओं का निराकरण" आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल पर करा स...