भागलपुर, दिसम्बर 7 -- सोनो, निज संवाददाता शनिवार शाम बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो, बालू लदा ट्रैक्टर के चालक रुकने के बजाय बालू गिराकर तेज रफ्तार भगाने लगा भाग रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को थाना लेकर आया तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया साथ ही चालक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को सोनो चौक के समीप बालू ढ़ोह रहे एक संदिग्ध ट्रैक्टर को पुलिस टीम ने रुकने का संकेत दिया। इस पर चालक वाहन रोकने के बजाय बालू गिराकर तेज रफ्तार से भागने लगा। स्थिति भांपते ही पुलिस बल सक्रिय हुआ और एस आई मधु कुमारी व जवानों ने पीछा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पकड़े गए चालक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र क...