भागलपुर, सितम्बर 7 -- चकाई। चकाई -कियाजोरी पथ में मिशन चौक के समीप रविवार की अहले सुबह अवैध बालू लेकर तेज रफ्तार में जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।जिससे ट्रैक्टर का ट्रेलर पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेलर पर सवार एक मजदूर की बालू के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक घायल बताया जाता है।मृतक मजदूर की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव निवासी गणेश पासवान के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार पासवान एवं घायल चालक की पहचान रंजीत पासवान के रूप में हुई है। मृतक के पिता गणेश पासवान ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि लगभग 1 बजे गांव के ही तीन चार युवक आए तथा उसके पुत्र को बालू भरने की बात कहकर अपने साथ ले जाने लगे। इस दौरान मृतक ने जाने से मना किया। इसके बावजूद भी उक्त सभी लोग उसे अपने साथ...