भागलपुर, नवम्बर 13 -- बरहट। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में मलयपुर थानाध्यक्ष ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर नदी घाट पर छापामारी अभियान चलाया।इस दौरान देवाचक नदी घाट से अवैध उत्खनन करते एक बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया । हालांकि पुलिस को देखते ही अन्य ट्रैक्टर चालक एवं उसके मालिक भागने में सफल रहे। किंतु बालू में फंस जाने के कारण एक ट्रैक्टर को उसका चालक छोड़कर भाग निकला। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना थी कि मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक नदी घाट से बालू माफिया अवैध उत्खनन करते हैं। जानकारी पाकर एसडीपीओ के नेतृत्व में मलयपुर थानाध्यक्ष ने छापामारी अभियान चलाया तथा अवैध उत्खनन करते नदी से एक ट्रैक्टर जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया। इस स...