भागलपुर, दिसम्बर 4 -- अलीगंज, निज संवाददाता। जमुई जिलाधकारी के पत्रांक- 2131 दिनांक-01/12/2025 के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में 10 दिसम्बर तक मुख्य बाजार के दोनो किनारे अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। इसी के तहत अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार रंजन की अध्यक्षता में अलीगंज बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए मापी कराई गई है। इस प्रक्रिया के तहत अतिक्रमित क्षेत्र की सही माप लेकर आसपास के दुकानों और रास्तों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है।अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस भी दी गई Jजिसकी अंतिम तिथि 10 दिसम्बर है, यदि नोटिस तामिला होने के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो जेसीबी मशीन से कब्जे हटवाए जाएंगे हैं। तथा खर्च का वहन अतिक्रमण किये हुए व्यक्ति उठाएंगे। राज्य स्तर पर यह कार्रवाई यातायात व्यवस...