भागलपुर, मई 15 -- झाझा, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप झाझा प्रखंड अंतर्गत रजला पंचायत के वार्ड संख्या-9 में वर्षों से बंद पड़ी नल-जल योजना तथा बाराकोला पंचायत के वार्ड संख्या-1 घोरमारा में खराब चापाकल को पीएचईडी विभाग द्वारा मरम्मत कर पुनः चालू कर दिया गया। इससे दोनों पंचायतों में पीने के पानी की भारी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।इस संबंध में अभाविप कार्यकर्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम यादव ने बताया कि बीते कई दिनों से इन दोनों क्षेत्रों में जल संकट व्याप्त था। उन्होंने इस जन समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए जिलाधिकारी, जमुई तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संपर्क किया और मरम्मत कार्य की तत्काल आवश्यकता को ग्रामीणों के हस्तलिखित आवेदन के साथ रेखांकित क...