भागलपुर, अक्टूबर 10 -- झाझा। अफवाह में आकर ग्रामीणों ने विद्यालय में टीकाकरण कार्य को प्रभावित करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को घेर लिया। मामला शांत नहीं होने पर झाझा पुलिस ने हस्तक्षेप किया। प्राप्त जानकारी अनुसार, प्रदेश में 9-14 आयु वर्ग की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा की ओर से एचवीपी का टीका लगाया जा रहा है। इसी अभियान को लेकर प्रखंड के बलियाडीह पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिव मंदिर बलियाडीह में अस्पताल कर्मियों के द्वारा टीका को लेकर लगाए गए कैम्प में ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया जिसके बाद टीकाकरण कार्य बाधित हो गया। विद्यालय में जिस वक्त ग्रामीण हंगामा मचाकर स्वास्थ्य कर्मी का घेराव किए उस वक्त विद्यालय के शिक्षक भी स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी तरह की कोई मदद नही किए। यूनिस...