भागलपुर, सितम्बर 28 -- झाझा, निज संवाददाता किसान अपहरण के प्रकरण में बीते दो दिनों से हल्कान-परेशान झाझा पुलिस को अंतत: घटना के पांचवे दिन की सुबह सफलता नसीब हुई है। पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बांका के बेलहर थाना के बघौनिया गांववासी अपहृत किसान संतोष कु.सिंह को अपहत्र्ताओं द्वारा अपने चंगुल से मुक्त कर दिए जाने की सूचना पर उसे बांका के ही सुइया जंगल क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस अपहत्र्ता गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लेने में सफल रही है। हालांकि वारदात का मुख्य साजिशकत्र्ता समेत कांड में शामिल अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मामले को ले रविवार को झाझा थाना में आहूत प्रेस वात्र्ता में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने अपहृत किसान की बरामदगी एवं उसे अपने कब्जे में रखने वाले दो आरोपियों के अलाव...