भागलपुर, सितम्बर 28 -- झाझा, निज संवाददाता मिली जानकारीनुसार धराए दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेने को एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों एवं जमुई की डीआईयू टीम को काफी मेहनत करने के साथ ही कई पापड़ भी बेलने पड़े थे। अपहृत किसान के जिस ट्रैक्टर चालक दिलखुश कुमार को फोन कर अपहत्र्ता फिरौती की रकम को ले पल-पल अपडेट ले रहे थे। उक्त दिलखुश को पुलिस अपने साथ ले बाइकों व निजी वाहनों से ही सादे लिबास में सिमुलतला-कटोरिया के रास्ते लेकर निकली थी। हर दो वाहनों के बीच एकाध किमी का फासला रखा गया था। रोचक यह कि कमोवेश पुलिस की ही रणनीति के अंदाज में अपहत्र्ता भी दो बाइकों पर एक किमी के फासले के साथ फिरोती की रकम वसूलने आ रहे थे। इतना ही नहीं,अपहत्र्ता वॉकी-टॉकी के हाई टेक संचार सुविधा से भी लैस थे जिसके जरिए वे अपहृत क...