भागलपुर, फरवरी 27 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की सुबह एनएच 333ए सिकंदरा-जमुई रोड स्थित कैथवारा पेट्रोल पंप के समीप गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा पुलिस ने अन्नपूर्णा बस से चार बैग में भरे विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सहायक एवं निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा कैथवारा पेट्रोल पंप के समीप अन्नपूर्णा बस की तलाशी ली गई। इस दौरान चार बैग में भरे 750 एमएल का ब्लेंडर प्राइड 10 बोतल, रॉयल स्टैग 6 बोतल, 375 एमएल का रॉयल स्टैग एक बोतल एवं हंटर स्ट्रांग 16 बोतल केन बियर के साथ सिकंदरा गांधी बाजार निवासी रामचंद्र केशरी का पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सिकंदरा से कई लोग शिवरात्र...