भागलपुर, सितम्बर 28 -- झाझा, नगर संवाददाता शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री नीतीश केसरी के जन्मदिन के मौके पर पाठ्य सामग्री का वितरण किया।एबीवीपी छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि जन्मदिवस के मौके पर सुदूरवर्ती क्षेत्र में जाकर स्लम बस्तियों के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया आयोजन से बच्चों के बीच शैक्षणिक वातावरण उत्पन्न होगा तथा शोषित बच्चे भी अपनी पढ़ाई को पूर्ण करने के लिए जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने बच्चों को सामूहिक रूप से पढ़ाई करने के कई फायदे बताए। गरीब बच्चों को अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकमात्र साधन शिक्षित होना है। शिक्षित होंगे तब उनका सामाजिक विकास संभव है। अभाविप नगर सहमंत्री राजेश यदुवंशी ने कहा कि शिक्षा लोगों का आधार है इस प्रकार के आयोजन से बच्च...