भागलपुर, नवम्बर 20 -- जमुई। नगर परिषद के द्वारा जमुई शहर के कचहरी चौक से धर्मशाला तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को यह अभियान चलाया गया। अतिक्रमण की शुरुआत होते ही शहर में सड़क किनारे दुकान लगाए दुकानदारों में खलबली मच गई। सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारो को स्वच्छता पदाधिकारी सुभाष सक्सेना व सफाई निरीक्षक सागर कुमार ने सड़क से हटा कर दुकान लगाने की अपील की। इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि दुकानदारो को बार बार आगाह करने के बाद भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। शहर में हर दिन दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।. उन्होंने बताया कि अगर दुकानदार नहीं माने तो उनपर कार्यवाही भी किया जायेगा। नप के कार्यवाही से बाजार के सभी दुकानदारो में ...